दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर LOC (Look Out Circular) के तहत बड़ी गिरफ्तारी इंटरस्टेट साइबर फ्रॉड केस में गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपी अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से, गिरफ्तार,अभियुक्त जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है के द्वारा करीब 35-40 शेल कंपनियाँ बनाई गईं जिनमें से 13 कंपनियाँ उसके स्वयं के नाम पर और 28 कंपनियाँ अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड करवायी गईं । जिनमें कई कंपनियों में सह-निर्देशक चीनी नागरिक हैं,कंपनियों के नाम पर खातों में लगभग 750 करोड़ से अधिक की संदिग्ध धनराशि के ट्रांसक्शन प्रकाश में जिनका विवेचना में अध्ययन किया जायेगा,Hector Lendkaro Pvt. Ltd. के माध्यम से फर्जी लोन ऐप्स चलाने वाले मास्टरमाइंड अंकुर ढींगरा को पूर्व में गुड़गांव से किया गया था गिरफ्तार । अभियुक्त द्वारा वर्ष 2019-20 में चीनी नागरिकों को भारत लाकर इस गिरोह की शुरुआत की गई थी और वह खुद 2019 में शंघाई और शेन्ज़ेन गया था,कंपनी की आड़ में 15 से अधिक फर्जी लोन एप्स (जैसे: Inst Loan, Maxi Loan, KK Cash, RupeeGo, Lendkar, आदि) के माध्यम से करोड़ो की अवैध वसूली कर आम जनता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था,संगठित साइबर गिरोह द्वारा पीड़ितो को नकली लोन ऐप्स के माध्यम से त्वरित लोन का लालच देकर मोबाइल एक्सेस प्राप्त किया जाता था,पीडितो के मोबाईल का गैलरी, कॉन्टैक्ट्स व निजी डेटा चुराकर ब्लैकमेलिंग व धमकी देकर करोडो की गई ठगी ,कई धाराओं में वांछित , कई राज्यों में केस लंबित IGI एयरपोर्ट में LOC पर गिरफ्तार,अभियुक्त से 01 मोबाइल फोन , 01 पासपोर्ट , थाईलैंड व भारतीय करेंसी, पावर बैंक, डिजिटल कट, व अंगूठियां ,एप्पल वॉच बरामद,इसी अभियोग में गुडगाँव निवासी को 2023 में गिरफ्तार एवं औरंगाबाद महाराष्ट्र में STF/साइबर की टीम ने कॉल सेंटर पर रेड डाली थी एवं सिंबॉक्स बरामद।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, दीपम सेठ के दिशा निर्देशन में साईबर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये साईबर पीड़ितो को न्याय दिलाया जा रहा है । अभियोग की समीक्षा ADG लॉ और आर्डर डॉ वी मुरुगेसान एवं दिशा निर्देश डॉ नीलेश आनंद भरने द्वारा समय समय पर दिए [...]
