Search for:
  • Home/
  • स्वास्थ्य/
  • Uttarakhand News: प्रदेश के छह जिलों में डेंगू के 52 नए मरीज मिले, अब तक हो चुकी 16 मौतें

Uttarakhand News: प्रदेश के छह जिलों में डेंगू के 52 नए मरीज मिले, अब तक हो चुकी 16 मौतें

पौड़ी में 14, नैनीताल में 12, देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सा-सात और चंपावत में पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

प्रदेश के छह जिलों में डेंगू के 52 नए मरीज मिले हैं। अब डेंगू मरीजों की संख्या 3,483 पहुंच गई है। इसमें 3,218 ठीक हो चुके हैं। 249 का इलाज चल रहा, जबकि डेंगू से 16 मौतें हुईं हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को पौड़ी में 14, नैनीताल में 12, देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सा-सात और चंपावत में पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में अभी तक डेंगू का कोई मामला नहीं मिला है।