उत्तराखंड पुलिस महकमें में फेरबदल, आठ IPS अधिकारी इधर से उधर
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आठ आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें नीलेश आनंद भरणे (Nilesh Anand Bharne) का भी नाम शामिल है. आईपीएस नीलेश आनंद भरणे को आईजी कुंमाऊ से आईजी पीएंडएम भेजा गया है. इसी तरह आईपीएस योगेंद्र रावत को डीआईजी अभिसूचना से डीआईजी कुंमाऊ की जिमेदारी दी गई है.
इसके अलावा आईपीएस दलीप कुंवर को डीआईजी अभिसूचना भेजा गया है. आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल का एसएसपी बनाया गया है. वहीं आईपीएस अजय सिंह को हरिद्वार से देहरादून एसएसपी की जिम्मेदारी मिली है. पंकज भट्ट को नैनीताल एसएसपी से हटा कर सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर भेजा गया है. आईपीएस अधिकारी प्रमेंद्र डोभाल को एसपी चमोली से हटाकर हरिद्वार का एसएसपी बनाया गया है, जबकि रेखा यादव को एसपी ट्रैफिक हरिद्वार से हटाकर एसपी चमोली बनाया गया है.