जनसमस्या: दून विहार मे पानी,सीवर की समस्या,जनता हित मे पार्षद हुए मुखर
देहरादून। राजधानी देहरादून के दून विहार मे जिम्मेदार महकमो की हिलाहवाली के चलते इन दिनों आम जन को पानी और सीवर की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जनता कि इस गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को पार्षद मीनाक्षी नौटियाल और पार्षद योगेश घाघट ने स्थानीय लोगों के साथ अधिशाषी अभियंता संजय सिंह मुलाक़ात की। उन्होंने अवगत कराया कि बीते कई समय से स्थानीय जनता अपनी मूल भूत समस्यावो से जूझ रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
मौके पर इंजिनियर संजय सिंह ने समस्या का समाधान करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। वंही मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद संजय नौटियाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से दूंन विहार में पानी की समस्या हो रही है जिससे लोगो मे बहुत रोष है। कहा कि अभी तो गर्मियां शुरू नही हुई है और पानी की समस्या क्षेत्र में होने लगी है दूंन विहार के किशनपुर, दूंन विहार, बापूनगर बस्ती में सबसे ज्यादा पानी की समस्या हो रही है सोसाइटी के लोगो को तो टैंकरों से आपूर्ति कर भी ली जाती है लेकिन बस्ती वासियो को कई दूर दूर से पानी लाना पड़ता है। कहा कि जल्द समस्या का निराकरण नहीं होता है तो स्थानीय लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर दून विहार समिति के सचिव अरुण शर्मा, उदयवीर,सौरभ जैन ,योगेंद्र चौधरी,रजत सिंह रावत,सौरभ गुप्ता,बबलू कुमार , अनिकेत अरोड़ा, देवेंद्र कुमार , रामदत्त आदि लोग मौजूद रहे।