लोक पर्व “हरेला” हमारी सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा: महाराज,नौलों-धारों के संरक्षण लिए जलागम ने बनाया ‘भगीरथ एप’,जलागम मंत्री ने हरेला पर किया वृक्षारोपण रोपण, “जलागम दर्पण” पत्रिका का भी किया लोकार्पण।
हमारी सरकार उत्तराखण्ड के प्राकृतिक संसाधनों और यहां की हरियाली के संरक्षण के लिए अत्यंत गंभीर है। इसके लिए हर स्तर प्रयास किए जा रहे हैं। जलागम विभाग द्वारा भी केन्द्र पोषित ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलागम घटक 2.0’ तथा विश्व बैंक वित्त पोषित उत्तराखण्ड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना [...]