Search for:

Big breaking:राष्ट्रपति आज ऋषिकेश मे,ये है वजह

 

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में मंगलवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। राष्ट्रपति एम्स ऋषिकेश में हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगी। दीक्षांत समारोह के बाद वह लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर गंगा आरती में शिरकत करेंगी। ऐसे मे ट्रैफिक प्लान के तहत 23 अप्रैल को शाम चार से रात आठ बजे तक परमार्थ निकेतन घाट आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। परमार्थ निकेतन के आसपास रुके पर्यटक अन्य गंगा घाटों पर आरती में शामिल हो सकेंगे। जानकी पुल पर सभी लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।