परामर्श:कर्णप्रयाग में विशाल स्वास्थ्य शिविर: 1585 लोगों ने लिया निःशुल्क परामर्श
कर्णप्रयाग। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की पहल पर कर्णप्रयाग के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जयकंडी में गुरुवार को कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में दूर-दराज के क्षेत्रों से आए कुल 1585 लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
चमोली जिले के दुर्गम इलाके में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने हेतु अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टरों को शिविर स्थल तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की, जिसकी स्थानीय नागरिकों ने भूरि-भूरि सराहना की।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल, विशिष्ट अतिथि पृथ्वी सिंह रौतेला (अध्यक्ष, नगर पंचायत नंदप्रयाग), प्रकाश थपलियाल (पूर्व संयुक्त सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय) तथा डॉ. पंकज कुमार गर्ग (वरिष्ठ कैंसर सर्जन, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायक अनिल नौटियाल ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के लिए “लाइफलाइन” बताते हुए अस्पताल प्रबंधन के इस सामाजिक उत्तरदायित्व की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेन्द्र दास महाराज के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविरों के आयोजन की अपेक्षा जताई।
शिविर में डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए लोगों को इसके लक्षण, उपचार और रोकथाम के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि लड़ने की जरूरत है। समय पर जांच और जागरूकता से जीवन बचाया जा सकता है।”
शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं, जिनमें कैंसर, न्यूरोलॉजी, हृदय रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, ईएनटी, नेत्र, दंत चिकित्सा, हड्डी रोग, मानसिक स्वास्थ्य एवं फिजियोथेरेपी शामिल थे। प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. प्रांजल जोशी, डॉ. पराग गुप्ता, डॉ. आयुष्मा पुरी, डॉ. अनुराग बिजल्वाण, डॉ. जसकरण बजाड़, डॉ. मोहम्मद शाबान, डॉ. ऋषभ डोगरा, डॉ. श्रीयांशी, डॉ. तानिया गर्ग, डॉ. मोहम्मद शिफा, डॉ. सरीता अनेजा व डॉ. रविन्द्र सिंह प्रमुख रहे।
शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर व बीपी की जांच सहित कई टेस्ट और दवाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। आयोजन की सफलता में श्री गुरु राम राय स्कूल के प्रधानाचार्य बुद्धि बल्लभ डोभाल, स्टाफ सदस्य सुमन कुमार, संदीप सिंह, सुरेन्द्र जोशी, संगीता पंवार, एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के जितेन्द्र यादव, हरिशंकर गौड़, दिनेश रतूड़ी, भूपेन्द्र रतूड़ी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल ने विद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया और संगीत कक्ष के लिए तीन लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा भी की।