Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उप्र सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचे

उप्र सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

गढ़ी कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पर शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। जंहा मंत्री, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से गेस्ट हाउस पहुंचे।

इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, पुरोला विधायक दुर्गेश लाल, भाजपा महामंत्री आदित्य कोठारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने गढ़ी कैंट स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत और अभिनंदन किया।

योगी आदित्यनाथ आज रात्रि देहरादून में विश्राम करेंगे। इसके बाद कल मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए टिहरी जिले के नरेंद्र नगर जाएंगे। बैठक के पश्चात केदारनाथ दर्शन करने के लिए जाएंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। अगले दिन बद्रीनाथ धाम दर्शन को जाएंगे।

बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि 07 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ और 08 अक्टूबर को बदरीनाथ जाएंगे। इस दौरान वह विशेष पूजा अर्चना में शामिल होंगे। मंदिर समिति की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 07 अक्टूबर को टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर में आयोजित हो रही है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। हालांकि चुनावी राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में नहीं आने की संभावना हैं। वो वर्चुअली जुड़ेंगे।

योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर हेलीपैड पीटीसी ग्राउंड नरेन्द्रनगर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जनपद के लिए प्रस्थान कर 3 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे। 3 बजकर 25 मिनट पर केदारनाथ हेलीपैड से प्रस्थान कर 3 बजर 30 मिनट पर जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ में आगमन करेंगे। रात्रि विश्राम केदारनाथ में करेंगे। आठ अक्टूबर को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ से प्रस्थान कर 8 बजकर 40 पर केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे। प्रातः 8 बजकर 45 मिनट पर केदारनाथ हेलीपैड से प्रस्थान कर 9 बजकर 25 मिनट पर बद्रीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने मुख्यमंत्री योगी के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संपादन को लेकर तैनाती के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी के केदारनाथ धाम में आगमन से वापस जाने तक के लिए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल मुख्य कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड तथा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ऑल ओवर मजिस्ट्रेट होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसीएस मार्ताेलिया केदारनाथ में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन, ब्लड ग्रुप की समुचित व्यवस्था करेंगे।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ धाम योगेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के आगमन से विदाई तक हेलीपैड एमआई-17 से मंदिर परिसर तक मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। साथ ही मंदिर दर्शन, पूजा इत्यादि समुचित व्यवस्था के लिए निमित मजिस्ट्रेट होंगे। सेक्टर अधिकारी मंदिर परिसर आशीष कुमार सिंह कार्यक्रम स्थल के प्रभारी होंगे। जीएमवीएन क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री भोजन, जलपान व अल्प विश्राम आदि की व्यवस्था करेंगे। अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई केदारनाथ धाम में उपस्थित रहकर एमआई-17 हेलीपैड, सेफ हाउस, मंदिर परिसर, वीवीआईपी कॉटेज में पेयजल व्यवस्था करेंगे। बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना की समुचित व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी तथा प्रभारी सुलभ इंटरनेशनल धनंजय पाठक केदारनाथ धाम परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था करेंगे।

इसी तरह तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा चारधाम हेलीपैड गुप्तकाशी के निमित मजिस्ट्रेट होंगे। साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय बनाते हुए शांति व कानून व्यवस्था करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करने के निर्देश दिए हैं।