Search for:

पहाड़ पर बसी बहनें ड्रोन से छिड़केंगी दवाई : पीएम

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 40 सौ करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज  भी मौजूद थे. उत्तराखंडी टोपी पहनाकर मोदी का स्वागत किया.

बेटियों और बहनों ने बढ़ाई देश की शान

पीएम मोदी (PM Modi) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- “बेटियों और बहनों ने हर दिशा में उपलब्धि हासिल कर देश की शान बढ़ाई. ड्रोन (Drone) से स्वयं सहायता समूह  (Self Help Group)की बहनें अपने खेतों में दवा, खाद और बीज पहुंचा सकेंगी. पहली बार एशियाई गेम्स में हमने रिकॉर्ड बनाया. भारतीय खिलाड़ियों ने मैडल का शतक लगाया. यहीं नहीं हमारा चंद्रयान तीन चांद पर पहुंचा. जहां दुनिया में अभी तक कोई नहीं पहुंचा है. भारत ने चांद की जमीन पर उतरे चंद्रयान तीन मिशन को शिव शक्ति नाम दिया. आज दुनिया भारत की ताकत को देख रहा है.”

लोगों से मिले और किया योग ध्यान

42 सौ करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद कैलाश के दर्शन कर पीएम मोदी ने ने पार्वती कुंड के समीप पूजा की. गुंजी गांव पहुंचकर सेना (Army) के जवानों का हौसला बढ़ाया. लोकल लोगों से मिलने के पश्चात जागेश्वर धाम में शिव आराधना की.

आदि कैलाश को भारत (Bharat) का कैलाश मानसरोवर (Kailash Mansarovar) कहा जाता है. चीन के कब्जे वाले तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत की परछाई जैसे मानसरोवर झील में दिखती है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया- “उत्तराखंड सीमा पर लिपुलेख दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा फिलहाल कोरोनाकाल से बंद है, इसलिए श्रृद्धालुओं के लिए आदि कैलाश की यात्रा की शुरुआत की गई.” पीएम मोदी (PM Modi) ने इस दौरे में अपने पुराने दिन याद किए जब वह यहां कई बार आते थे. सीएम (CM) धामी (Dhami) ने नारायण आश्रम की कलाकृति प्रधानमंत्री मोदी (Modi) को भेंट की. इस मौके पर स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.