Search for:
  • Home/
  • देश/
  • अब आतंकियों की खैर नहीं! तलाश में जुटे पैरा कमांडो

अब आतंकियों की खैर नहीं! तलाश में जुटे पैरा कमांडो

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गंडूल के जंगलों में आतंकियों के खिलाफ चल रहा अभियान सोमवार को छठे दिन भी जारी है। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान के साथ संदिग्ध ठिकानों पर गोलाबारी भी कर रहे हैं।  इस बीच पुलिस रविवार को एक आतंकी ठिकाने से मिले जले हुए शव की शिनाख्त के लिए लश्कर आतंकी उजैर खान के परिवार वालों का डीएनए लेने की तैयारी कर रही है ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। सुरक्षाबलों का मानना है कि यह शव ए प्लस कैटेगरी के आतंकी उजैर का हो सकता है जो आतंकी ठिकानों पर गोलाबारी के दौरान मारा गया है।

आतंकियों की तलाश में पैरा कमांडो जुटे 

अधिकारियों के अनुसार, 2 से 3 आतंकी अनंतनाग जिले के पहाड़ी इलाके गंडूल के जंगल में सुरक्षा बलों के चंगुल में घिरे हुए हैं परंतु घने जंगल और कठिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उनकी तलाश में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं।  आतंकियों की तलाश में पैरा कमांडो के साथ एक हजार जवान, ड्रोन और हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं। इलाके के सभी रास्ते सील हैं। किसी भी आतंकी के वहां से भाग निकलने की संभावना न के बराबर है।

कश्मीर घाटी में 81 सक्रिय आतंकी
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी में अभी 81 सक्रिय आतंकी हैं। इनमें 48 पाकिस्तानी और 33 स्थानीय हैं दक्षिण कश्मीर में कुल 56 सक्रिय आतंकी हैं जिन में 28 पाकिस्तानी हैं। उत्तरी कश्मीर में 16 आतंकी सक्रिय हैं जिनमें से 13 विदेशी हैं। वहीं मध्य कश्मीर में कुल 9 आतंकी सक्रिय हैं जिनमें से 7 विदेशी हैं।

कौन है उजैर खान
उजैर खान लश्कर-ए-ताइबा का ए प्लस कैटेगरी का आतंकी है। वह अनतंनाग जिले के कोकरनाग के नौगाम गांव का रहने वाला है। पिछले साल लश्कर में शामिल हुआ था। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है। माना जा रहा है कि 13 सितंबर को गंडूल के जंगलों में हुई मुठभेड़ में उजैर का हाथ है।

बलिदानी डीएसपी हुमायूं के परिवार से मिले एलजी
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सोमवार को बलिदानी डीएसपी हुमायूं भट के बडगाम के हुमहामा स्थित घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के साथ कुछ समय बिताया और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। एलजी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, बहादुर शहीद डीएसपी हुमायूं भट के परिवार से मिल कर अपनी संवेदना व्यक्त की।  परिवार को सभी प्रकार की सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया। पूरा देश शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है। इस दौरान बलिदानी अधिकारी के पिता सेवानिवृत्त आईजीपी गुलाम हसन भट और मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता मौजूद थे।