Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • वन दिवस:वनो की सुरक्षा को लेकर नरेन्द्र नगर वन विभाग अलर्ट,MIT इंस्टिट्यूट पहुंची विभाग की टीम,पढ़ें

वन दिवस:वनो की सुरक्षा को लेकर नरेन्द्र नगर वन विभाग अलर्ट,MIT इंस्टिट्यूट पहुंची विभाग की टीम,पढ़ें

 

गढ़वाल:विश्व वन दिवस पर नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेंज टीम ने MIT ढालवाला पहुंच कर छात्र-छात्राओं को वनाग्नि सुरक्षा,वनों की सुरक्षा और पौध रोपण के महत्व को बताया।

छात्रों के बीच पहुंचे उप प्रभागीय वनाधिकारी,नरेन्द्रनगर किशोर नौटियाल वन क्षेत्राधिकारी शिवपुरी रेंज विवेक जोशी ने छात्रों के बीच पर्यावरण संरक्षण और उसे बचाने का संकल्प दिया। ऑफिसर्स ने छात्रों को बताया कि वनों की अग्नि से सिर्फ जंगल मात्र ही नहीं, इसके अलावा वन्यजीवों को ही नहीं बल्कि मानव जीवन को भी क्षति पहुँचती है। इसको लेकर हमें स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा।

-ऑफिसर्स ने बताया कि वनाग्नि के मुख्य कारण

वन अधिकारियों ने बताया कि वनो मे आग लगने के कई मुख्य कारण हैं, जिन पर नियंत्रण किया जाय तो वनो को आग से बचाने के लिए यही छोटे छोटे प्रयास कारगर सिद्ध होते हैं।

-आग लगने के मुख्य कारण
जैसे-वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों द्वारा आड़े जलाने पर अग्नि को न बुझाना,वनों में बीड़ी-सिगरेट एवं जली हुई माचिस की तिल्ली आदि जलती हुई छोड़ देना मानव द्वारा किये गए यह क्रिया कलाप वनाग्नि मे आग लगने और दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं। जिस पर नियंत्रण करने की और जागरूक होने की जरूरत है।

-जागरूक रैली का हुआ आयोजन
छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूक रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें वनों की सुरक्षा को लेकर स्लोगन के साथ साथ पौधे रोपण भी किया गया।

मौके पर हर्बल गार्डन के अधिकारी,रविन्द्र रावत,उप वन क्षेत्राधिकारी राकेश रावत,वन दरोगा,मंजू असवाल,वन आरक्षी,किरन बाला,वन आरक्षी मुनिकीरेती अनुभाग के बिजेन्द्र सिंह चौहान वन दरोगा,सचिन रौतेला और MIT के समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।