Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • SGRRU खेल महोत्सव में लोविश की तूफानी दौड़, बास्केटबाॅल में 2021 और 2022 बैच का जलवा

SGRRU खेल महोत्सव में लोविश की तूफानी दौड़, बास्केटबाॅल में 2021 और 2022 बैच का जलवा

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव एथलिटिका-2025 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। एमबीबीएस 2021 बैच के प्रद्युम्न ने लंबी कूद में सबसे लंबी छलांग लगाकर खिताब अपने नाम किया।

चक्का फेंक में ध्रूव और नंदिनी अव्वल

खेल मैदान में शुक्रवार को चक्का फेंक स्पर्धा में एमबीबीएस 2021 बैच के ध्रूव ने बाजी मारी, जबकि बालिका वर्ग में नंदिनी राणा प्रथम रहीं। गोला फेंक में बालक वर्ग में शशांक टम्टा तथा बालिका वर्ग में प्रणवी ने शानदार जीत दर्ज की।

**गोला फेंक में शशांक–प्रणवी ने मारी बाजी

बास्केटबाॅल में 2022 व 2021 बैच का दबदबा**

लंबी कूद में बालिका वर्ग से एमबीबीएस 2021 बैच की ईशा विजयी रहीं। वहीं बालक वर्ग में प्रद्युम्न ने सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

200 मीटर दौड़ में एमबीबीएस 2022 बैच के लोविश ने सबसे कम समय में फिनिश कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

बास्केटबाॅल में बालक वर्ग का खिताब एमबीबीएस 2022 बैच ने जीता, जबकि बालिका वर्ग में एमबीबीएस 2021 बैच ने फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की।

कार्यक्रम में एसजीआरआरआईएमएचएस के प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मलिक तथा स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय साधु सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।