Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • शहीद अनुसूया प्रसाद गौड़ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी,शहीदों की शहादत पर रोया नहीं जाता, उन पर गर्व किया जाता है – गणेश जोशी।

शहीद अनुसूया प्रसाद गौड़ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी,शहीदों की शहादत पर रोया नहीं जाता, उन पर गर्व किया जाता है – गणेश जोशी।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को प्रेमनगर भाऊवाला स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल में 10 महार रेजिमेंट के वीर शहीद अनुसूया प्रसाद गौड़ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मंत्री जोशी ने शहीद अनुसूया प्रसाद गौड़ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनकी वीर गाथा को नमन किया।

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री ने वीर नारियों को सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के छात्रों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत भी किया।

 

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मात्र 17 वर्ष की आयु में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देकर शहीद हुए महावीर चक्र (मरणोपरांत) विजेता अनुसूया प्रसाद गौड़ का बलिदान राष्ट्र हमेशा स्मरण रखेगा। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार शहीदों तथा उनके परिजनों के सम्मान और कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कहा कि शहीदों के परिजनों को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी प्रदान कर रही है तथा वीरता पदकों की सम्मान राशि में कई गुना वृद्धि की गई है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शहीदों की जयंती और पुण्यतिथि के कार्यक्रम अधिक भव्यता से आयोजित किए जाएं और अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत पर रोया नहीं जाता, उन पर गर्व किया जाता है। उनका सम्मान करना हर देशवासी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि देहरादून में भव्य सैन्यधाम का निर्माण अंतिम चरण में है, जिसका शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा। राज्य सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है।

कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, चित्रा देवी, अनिल गौड़, मोहन गौड़, खेल समिति अध्यक्ष आनंद चंद रमोला, लक्ष्मी देवी, गुड्डी देवी, रजनी प्रधान, बिनीता बिष्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

22 Comments

  1. naturally like your web site however you have to check the spelling on several of your posts. Several of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to inform the truth however I’ll certainly come again again.

  2. Hi there! This is my first visit to your blog! We are a collection of volunteers and starting a new project in a community in the same niche. Your blog provided us valuable information to work on. You have done a marvellous job!

  3. Fantastic website. A lot of helpful information here. I am sending it to several friends ans additionally sharing in delicious. And obviously, thank you in your sweat!

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required