डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया आंतरिक मार्गों का शिलान्यास
डॉ. अग्रवाल ने वार्ड संख्या 37 में गुज्जर बस्ती के विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य किया, जिनकी लम्बाई 1.38 किमी है और इसकी लागत 97.99 लाख रुपए है। वे बताते हैं कि उनकी विधायकी के पूरे 16 वर्षों के कार्यकाल में अविश्वसनीय विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी जाहिर किया कि गुज्जर बस्ती के लोग अक्सर आते हैं और यहाँ की संवाद संरचना को भलीभांति जानते हैं, और वे सदैव जनता के साथ खड़े हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुज्जर प्लाट में लगभग 1.38 किमी लंबे विभिन्न आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन किया, जिसकी लागत 97.99 लाख रुपए थी, और इसके बाद शिलान्यास किया।
डा. अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य की धामी सरकार का पूरा ध्यान विकास के नवरत्नों पर है। इसमें पहला रत्न- केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में 1300 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण का कार्य, दूसरा रत्न- ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का कार्य, तीसरा रत्न- कुमायूं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में 16 मन्दिरों को शामिल किया गया है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि चौथा रत्न- पूरे राज्य में होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया जाना। पांचवा रत्न- राज्य में 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास, छठा रत्न- उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार, उधमसिंह नगर में एम्स का सेटलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है। सातवां रत्न- करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना के कार्य किये जा रहे हैं। आठवां रत्न- ऋषिकेश-हरिद्वार का एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकास किया जा रहा है और नौवा रत्न- टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन इस पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।
मौके पर पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री सुरेंद्र मोंगा, पार्षद विजेंद्र मोंगा, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पुरुषोत्तम राणा, अनिल कुमार, सुनीता देवी, आशा देवी, अनीता देवी, धर्म सिंह गुनसोला, लोनिवि के सहायक अभियंता सतीश कुमार, कनिष्ठ सहायक अभियंता लक्ष्मी गुप्ता अन्य मौजूद रहे।