Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • बिग ब्रेकिंग : पीएम मोदी संग यंहा पहुंचे CM धामी,प्रदेश को मिली बड़ी सौगात

बिग ब्रेकिंग : पीएम मोदी संग यंहा पहुंचे CM धामी,प्रदेश को मिली बड़ी सौगात

प्रवास स्थल मुखवा पहुंचकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा (उत्तरकाशी) में प्रधानमंत्री मोदी का लोक गीतों व नृत्य के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया।

किन्नरी टोपी पहने प्रधानमंत्री का हर्षिल-मुखवा की पावन धरा पर पहुंचे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में जनसभा का गढ़वाली में अभिनंदन करने के बाद माणा गांव में हुए हादसे पर दुख जताया।

उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से ही मुझे उत्तराखंड की सेवा करने का मौका मिला।

मां गंगा के आशीर्वाद से मुझे काशी से जीतने का मौका मिला, मैंने पहले भी कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है।

साथ ही उन्होंने दोहराया कि यह आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक है। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से यह शब्द हकीकत में बदल रहे हैं, यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए-नए रास्ते खुल रहे हैं।

-पर्यटन को वर्ष भर पर्यटन बहुत जरूरी

प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यटन पर जोर देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन हो, लेकिन ऑफ सीजन ना हो। हर सीजन में टूरिज्म चलता रहे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है। राज्य में विमान, हेलीकाप्टर सेवाएं, ऑल वेदर रोड, रेलवे का पिछले 10 सालों में बहुत विकास हुआ है। उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार ने बहुत बड़े कदम उठाए हैं। पिछले 10 सालों में उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बड़ी 2014 से पहले उत्तराखंड में लगभग 20 लाख पर्यटक प्रत्येक वर्ष आते थे, लेकिन अब 50 लाख से ज्यादा पर्यटक हर वर्ष उत्तराखंड घूमने आते हैं। उत्तराखंड के बॉर्डर वाले इलाकों को पर्यटन से जोड़ा जाएगा। उत्तराखंड में होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए ‘उत्तरा’ योजना शुरू की गई है। नए होम स्टे खुलने से पर्यटन बढ़ रहा है, जिससे लोगों की आय बढ़ रही है। सर्दियों में जब मैदानी इलाकों में कोहरा रहता है तो वहीं गढ़वाल में खुली धूप रहती है। उन्होंने ‘घाम तापो पर्यटन’ के लिए भी काम करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने विंटर टूरिज्म को विकसित करने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे की घोषणा की है।

उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी लंबे रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। 4,081.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह रोपवे तीर्थयात्रियों के लिए एक वरदान साबित होगा, जिससे यात्रा का समय 8-9 घंटे से घटकर मात्र 36 मिनट रह जाएगा।

परियोजना का ढांचा एवं तकनीक

इस रोपवे को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और स्थानांतरण (DBFOT) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक ट्राई-केबल डिटेचेबल गोंडोला (3S) तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसकी क्षमता 1,800 यात्री प्रति घंटा प्रति दिशा (PPHPD) होगी, जिससे दैनिक 18,000 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

–परियोजना का ढांचा एवं तकनीक

इस रोपवे को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और स्थानांतरण (DBFOT) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक ट्राई-केबल डिटेचेबल गोंडोला (3S) तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसकी क्षमता 1,800 यात्री प्रति घंटा प्रति दिशा (PPHPD) होगी, जिससे दैनिक 18,000 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

यात्रियों के लिए राहत

केदारनाथ धाम की यात्रा अभी तक कठिन और समय-साध्य थी। गौरीकुंड से 16 किमी की पैदल चढ़ाई या टट्टू-पालकी का सहारा लेना पड़ता था। इस रोपवे से सोनप्रयाग से केदारनाथ की यात्रा बेहद सुगम और तेज़ हो जाएगी, जिससे बुजुर्ग और असहाय यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा, माला रज्य लक्ष्मी, सतपाल महाराज भी मौजूद थे।