श्री बदरीनाथ धाम में भगवान वराह शिला की पूजा सम्पन्न हुई।
श्री बदरीनाथ धाम: रविवार 17 सितंबर रात्रि को श्री बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी के तट पर तप्त कुंड के निकट स्थित पंच शिलाओं में से मुख्य वराह शिला की पूजा-अर्चना की गयी। उल्लेखनीय है कि भगवान नारायण के चौबीस अवतारों में वराह अवतार भी शामिल है जिन्होंने हिरण्याक्ष नामक [...]