पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बदरी-केदार में आयोजित विशेष पूजाएं
देहरादून: 15 सितंबर।
श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर 16 सितंबर को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को विशेष पूजायें आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर मंदिर समिति ने दीर्घायु और स्वास्थ्य की प्रार्थना के लिए विशेष अनुष्ठान रखे जाएंगे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रेस से बातचीत में जानकारी दी कि इस अवसर पर मंदिर में विशेष तरीके से पूजा-अर्चना की जाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पूजायें देश और प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली के लिए की जाएंगी।
•मीडिया प्रभारी श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति