Search for:
  • Home/
  • स्पोर्ट्स/
  • एशियन गेम्स: भारत के खाते में एक और पदक, अनुश अग्रवाला ने घुड़सवारी के ड्रेसाज इवेंट में जीता कांस्य

एशियन गेम्स: भारत के खाते में एक और पदक, अनुश अग्रवाला ने घुड़सवारी के ड्रेसाज इवेंट में जीता कांस्य

एशियन गेम्स में भारत के खाते में एक और पदक जुड़ गया है. अनुश अग्रवाला ने घुड़सवारी की ड्रेसाज एकल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.

भारत के लिए गुरुवार की शुरुआत निशानेबाज़ी में गोल्ड मेडल के साथ हुई.

Social embed from twitter

10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भारत की टीम सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने स्वर्ण पदक जीता.

वहीं वुशु के 60 किलोग्राम वर्ग में रोशिबिना देवी ने रजत पदक जीता.

स्क्वॉश में भारतीय टीम सेमी-फ़ाइनल तक पहुंच गई है.

चीन के हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स में पदक तालिका में भारत छठे नंबर पर है. भारत ने कुल 24 मेडल जीते हैं.