Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर स्थित ग्रामसभा नावली मौना में आंगनबाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन

मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर स्थित ग्रामसभा नावली मौना में आंगनबाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन

महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर स्थित ग्रामसभा नावली मौना में एक आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। । इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए शासन स्तर पर सहायता दी जा रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओ का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ईमानदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए। श्रीमती आर्य ने कहा कि यह आंगनबाड़ी केंद्र नौनिहालों के भविष्य को संवारने में लाभदायक होगा। इससे पहले, उन्होंने कई ग्रामसभाओं का दौरा कर आम लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया।