Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • आरोपी को पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार

आरोपी को पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार

हरिद्वार,। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीती 15 मई को एक महिला निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी सोयब पुत्र नोशाद निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी थाना कोतवाली लक्सर तहसील व जिला हरिद्वार बहला फुसलाकर भगा ले गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। हालाकि पुलिस के अथक प्रयासों द्वारा नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया था लेकिन आरोपी फरार होने में सफल रहा। अब पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उसे बीती रात लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जहां से उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

4 Comments

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required