Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उधमसिंह नगर समाचार: डेंगू के इलाज में लापरवाही की बर्दाश्त नहीं।

उधमसिंह नगर समाचार: डेंगू के इलाज में लापरवाही की बर्दाश्त नहीं।

रुद्रपुर समाचार: स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने बुधवार को रुद्रपुर जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया और डेंगू मरीजों की स्थिति की जांच की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि डेंगू संक्रमण की रोकथाम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे स्वास्थ्य सचिव आर राजेश निरीक्षण के लिए रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई। इसके बाद उन्हाेंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों औश्र तीमारदारों से भी सुविधाओं का फीडबैक लिया। इसके बाद लैब में एलाइजा और कार्ड टेस्ट की जानकारी जुटाई।

सचिव ने सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजेश आर्या को जिले में डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रयास कराने के निर्देश दिए। जरुरत के हिसाब से संवदेनशील क्षेत्रों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगवाने के कहते हुए बोला कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 52 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, लेकिन अधिकतर मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहां डॉ. अजयवीर सिंह, पंकज गुंसाई, मनोज दानू, रमेश जोशी आदि थे।

जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का रुका हुआ निर्माण कार्य रुद्रपुर। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि मेडिकल के निर्माण कार्य में जल्द ही तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि आईटीआई रुड़की रिपोर्ट के बाद पुरानी कार्यदायी संस्था की ओर से कराए गए नींव आदि कार्य को ध्वस्त किया जा रहा है। शीघ्र ही नई कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य शुरू करेगी। 25 को ध्वस्त भवनों के सामग्री की नीलामी होगी।

जिले में डेंगू के छह नए मरीज मिले जिला अस्पताल को 56 एलाइजा किट मिली रुद्रपुर। जिले में डेंगू के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच तेज कर दी गई है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आरके सिन्हा ने बताया कि मरीज में डेंगू के लक्षण मिलने पर पुष्टि के लिए एलाइजा जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्ट करीब छह घंटे बाद आ रही है। बताया कि जिला अस्पताल को एलाइजा की 56 किट मिल चुकी हैं। प्रत्येक किट से करीब 100 एलाइजा जांच हो सकती है। एलाइजा टेस्ट में बुधवार को छह लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। साथ ही अतिरिक्त एलाइजा किट के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय से मांग की गई है।

रुद्रपुर में डेंगू खत्म करने के लिए दो बड़ी मशीन के साथ फॉगिंग शुरू

रुद्रपुर। शहर में डेंगू मच्छर के विनाश के लिए नगर निगम ने 100 लीटर की दो बड़ी मशीन से फॉगिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही छह छोटी मशीन से भी वार्ड में फॉगिंग की जारी है।

बुधवार को नगर निगम की टीम ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया। वहीं वार्ड-15 स्थित पहाड़गंज के ट्रंचिंग ग्राउंड व मोदी मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया। सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल ने बताया कि ट्रांजिट कैंप समेत अन्य डेंगू संभावित वार्डों में जाकर एमएनए नरेश दुर्गापाल के साथ निरीक्षण किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षपाल सिंह चंडोक ने बताया कि बड़ी मशीनों से करेक्ट्रट व हाईवे किनारे भी छिड़काव किया जाएगा।