Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उत्तराखण्ड UTET की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये जरुरी खबर

उत्तराखण्ड UTET की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये जरुरी खबर

उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय ( UTETI & II) 2023 परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश-पत्र संबंधी सूचना
देहरादून– उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) के पत्रांक : उ.वि.शि.प./ यू.टी.ई.टी. 2023 – विज्ञप्ति 01/106- 108/2022-23 दिनांक 30 जून 2023 एवं पत्रांक : उ.वि.शि.प./ यू.टी.ई.टी. 2023- विज्ञप्ति 03/166/2023-24 दिनांक 19 अगस्त 2023 के क्रम में निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन (शुल्क भुगतान सहित) करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय ( UTET-I &1) 2023, दिनांक 29 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी।

यू.टी.ई.टी. प्रथम की परीक्षा प्रात 10:00 से 12:30 बजे तक तथा यू. टी.ई.टी. द्वितीय की परीक्षा अपरान्ह 02:00 से 04:30 बजे तक संपन्न होगी। समस्त अर्ह ( शुल्क भुगतान सहित ) अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परिषद की वेबसाइट www.ukutet.com एवं www.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM/UTET आईकॉन पर अपलोड किए जा चुके हैं।

अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) नंबर एवं पासवर्ड अथवा नाम व जन्मतिथि (जैसा आवेदन-पत्र मेंअंकित किया गया है) भर कर 16 सितंबर 2023 से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।यदि किसी अभ्यर्थी का परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहा हो और उसके द्वारा विधिवत ऑन-लाइन (शुल्क) भुगतान सहित) आवेदन किया गया हो तो वह दिनांक 27 से 28 सितंबर 2023 को कार्यालय समय में अपने द्वारा परीक्षा हेतु चयनित प्रथम परीक्षा शहर में बने नोडल परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

इस हेतु अभ्यर्थी को आन-लाइन आवेदन पत्र की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदन पत्र में डाउनलोड किये गये फोटो समान) एवं फोटो पहचान पत्र (जैसा कि आवेदन में अंकित किया गया है) की छाया प्रति प्रस्तुत करनी होगी। परीक्षा शहरवार नोडल परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है