Search for:
  • Home/
  • अपराध/
  • STF की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा सटीक कार्यवाही करते हुए  नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार ।। जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 45 लाख रूपये की हीरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार,STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा थाना ननकमत्ता पुलिस टीम के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 151.17 ग्राम अवैध हीरोइन बरामद की।

STF की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा सटीक कार्यवाही करते हुए  नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार ।। जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 45 लाख रूपये की हीरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार,STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा थाना ननकमत्ता पुलिस टीम के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 151.17 ग्राम अवैध हीरोइन बरामद की।

माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान* के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त  आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व सीओ परवेज अली के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल शाम को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना ननकमत्ता क्षेत्र में स्थानीय पुलिस टीम

को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए लालपुर से एक हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 151.17 ग्राम अवैध हीरोइन बरामद हुई ।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसको यह हीरोइन ननकमत्ता के प्रिंस सिंह ने दी थी। प्रिंस सिंह की मां सुरेंद्र कौर उर्फ जमुना पर नानकमत्ता थाने में हेरोइन तस्करी का मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा बताया गया की उस पर उत्तर प्रदेश रामपुर के थाना मिलक, उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा व थाना गदरपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं इसलिए वो यहा आकर यह काम कर रहा था।

STF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

 

अभियुक्त –

1- बलदेव सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गुलाब सिंह का माजरा, थाना कैलाखेड़ा उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष

 

 

बरामदगी

*151.17 ग्राम अवैध हीरोइन*

 

*2. एक मोटर साइकिल पल्सर बिना नंबर प्लेट*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536

 

STF एंटी नार्कोटिक्स टीम –

1. निरीक्षक पावन स्वरुप

2. SI विपिन चंद्र जोशी

3. SI विनोद चंद्र जोशी

4. ASI जगवीर शरण

5. HC मनमोहन सिंह

6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान

7. आरक्षी इसरार अहमद

 

 

थाना नानकमत्ता पुलिस टीम

1- अ0उ0 नि0 हरीश कुमार

2- आरक्षी नीरज नेगी

15 Comments

  1. Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.

  2. I wanted to post you that bit of note to help thank you very much the moment again for all the fantastic concepts you have shown above. It is quite incredibly open-handed of you to supply easily exactly what a lot of people might have made available for an e-book to make some cash for their own end, most importantly seeing that you could possibly have done it in the event you decided. Those advice additionally served to be a fantastic way to know that most people have a similar desire the same as my personal own to understand a little more when it comes to this issue. I am sure there are thousands of more enjoyable instances ahead for individuals that looked at your site.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required