Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • हेमकुंड साहिब की यात्रा में पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

हेमकुंड साहिब की यात्रा में पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा में पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया। हादसा तब हुआ जब  तीर्थयात्रियों का वाहन गोविन्द घाट गुरुद्वारे की ओर आ रहा था, इस दौरान  तेज ढलान होने के कारण वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे आगे की तरफ हैवी बिजली लाइन की तारों के साथ लटक गया। वाहन में 15 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे।

तीर्थयात्रियों ने की पुलिस की प्रशंसा

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गोविन्दघाट मय पुलिस फोर्स सहित बिना देर किए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर विद्युत विभाग से सम्पर्क कर बिजली की लाइन को बंद करवाया। लाइन बंद करवाने के बाद बस में सवार संगत, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया व सभी की जानमाल की हिफाजत कर वाहन को दो मशीनों की सहायता से सुरक्षित सड़क पर लाया गया। चमोली पुलिस के साहसपूर्व व समय से बचाव कार्य के लिए पहुंचने वाले इस कृत्य कार्य के लिए गुरुद्वारा ट्रस्ट व पाकिस्तान संगत ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कराची से श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा था हेमकुंड

बता दें कि गुरुद्वारा साहिब दरबार के कपाट कल यानी 11 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। गुरुद्वारा ट्रस्टियों द्वारा कपाट को बंद करने के निर्णय लिए जाने के बाद और मानसून के लौटने से राहत मिलने से यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में बीते दिन पाकिस्तान के कराची से भी श्रद्धालुओं का जत्था मत्था टेकने के लिए हेमकुंड साहिब दरबार पहुंचा था।