स्वच्छ भारत अभियान को गति देने को ओएनजीसी ने बढ़ाये कदम
देहरादून: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत, महारत्न कंपनी ओएनजीसी ने नगर निगम देहरादून को सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 150 कूड़ा उठाने के लिए हाथ के ठेले भेंट किए। इस कार्यक्रम में ओएनजीसी के मुख्यालय में मुख्य प्रबंधक आर.एस. नारायणी ने नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल का स्वागत किया। गामा के पुष्प गुच्छ और शाल भी इस अवसर पर महापौर को भेंट किए गए।
सीएसआर के माध्यम से, ओएनजीसी ने नगर निगम देहरादून को 150 कूड़ा उठाने के ठेले प्रदान किए हैं, जो मालसी डियर पार्क (100 ठेले), लच्छीवाला नेचर पार्क (25 ठेले) और कुल मिलाकर 150 हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में, सीएसआर के महाप्रबंधक चंदन एस साजन ने इस उपहार के बारे में बताया और यह सुनाया कि स्वच्छता को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से इस सहयोग का आयोजन किया गया है।
महापौर सुनील उनियाल ने भी इस कदम का स्वागत किया और बताया कि भारत सरकार के “स्वच्छ भारत मिशन” को साफ सफाई में सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।