Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • चारधाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 60 लाख को पार कर सकती है: सतपाल महाराज ने बताया

चारधाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 60 लाख को पार कर सकती है: सतपाल महाराज ने बताया

देहरादून, 07 अक्टूबर । प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि मानसून समाप्त होने के पश्चात एक बार फिर से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त करते हुए अभी तक हेमकुंड सहित चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 47 लाख से ऊपर पहुंच गया है। चार धामों में यात्रियों के पंजीकरण की यदि हम बात करें तो उससे लगता है कि दर्शन करने वाले इस बार श्रद्धालुओं की संख्या 60 लाख के आंकड़े को पार कर सकती है।