Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • देहरादून में अब पालतू जानवरो को मिलेगा इलाज, मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राजकीय पशु चिकित्सालय सदर का किया लोकार्पण

देहरादून में अब पालतू जानवरो को मिलेगा इलाज, मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राजकीय पशु चिकित्सालय सदर का किया लोकार्पण

देहरादून में राज्य सेक्टर योजना अन्तर्गत रु.493.81 लाख की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में राजकीय पशु चिकित्सालय सदर (स्टेट- रैफरल सेन्टर भूवान एंव बिल्ली)  के नवनिर्मित काम्प्लेक्स का लोकापर्ण सौरभ बहुगुणा मन्त्री, पशुपालन, डेयरी, मत्स्यपालन, गन्ना विकास और चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास और रोजगार उतराखण्ड सरकार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सौरभ बहुगुणा ने कहा कि 2019 की पशुगणना के अनुसार देहरादून में आवारा श्वान पशुओं की संख्या 15690 एब पशु प्रेमियों द्वारा पाले जा रहे श्वान पशुओं की संख्या 1 53760 है तथा इसके अतिरिक्त बिल्लियों एंव अन्य पालतू पशु हैं तथा इन छोटे पशुओं हेतु परामर्शकीय व विशिष्ट चिकित्सकीय सेवाओं की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके लिये वर्तमान में विशिवर सेवाओं अल्ट्रासाउंड , एक्स रे, शल्य चिकित्सा आदि के लिये वर्तमान में प्राइवेट संस्थानों द्वारा जो चिकित्सा प्रदान की जाती है।