Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • आज दिनांक 16th जुलाई 2025 को हरेला पर्व के अवसर पर नगर निगम देहरादून द्वारा हरित पखवाड़े का शुभारंभ किया गया , जिसके अंतर्गत आज IT park – nalapani road पर वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया।

आज दिनांक 16th जुलाई 2025 को हरेला पर्व के अवसर पर नगर निगम देहरादून द्वारा हरित पखवाड़े का शुभारंभ किया गया , जिसके अंतर्गत आज IT park – nalapani road पर वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर महोदय रहे तथा नगर आयुक्त महोदया सहित पार्षद वार्ड 60 श्री अभिषेक पंत एवं निगम के विभिन्न अधिकारी , कर्मचारी मौजूद रहे । मौके पर 5000 से अधिक वृक्ष लगाए गए जिनमें , आमला, जामुन , कचनार , बांस के पौधे शामिल है । कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने भर चढ़ कर सहयोग किया तथा स्थानीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को लगाए गए पौधों के अनुरक्षण की जिम्मेदारी दी गई तथा मौके पर तार बाड़ करने के निर्देश नगर आयुक्त महोदया द्वारा दिए गए ।

हरित पखवाड़े के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के विषय पर 31st जुलाई तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ।