खेल महाकुंभ 2025-26: राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून में सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया शुभारंभ
Khel Mahakumbh 2025–26: MP Championship Trophy Inaugurated by Dr. Naresh Bansal in Dehradun

खेल महाकुंभ 2025-26: राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून में सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया शुभारंभ

देहरादून।
खेल महाकुंभ 2025-26 के अंतर्गत बुधवार को देहरादून स्थित ग्राउंड के बहुउद्देश्यीय हॉल में सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ट्रॉफी के अनावरण, खेल ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर डॉ. नरेश बंसल ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं विजय के लिए शुभकामनाएं दीं। इस चैंपियनशिप में जिले की विभिन्न विधानसभाओं से लगभग 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि देहरादून जनपद में 23 दिसंबर से खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हुआ था। सबसे पहले न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेता खिलाड़ी विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताओं में पहुंचे। विधानसभा स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजपुर रोड, रायपुर, सहसपुर, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, धर्मपुर, विकासनगर, चकराता और ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी में आधुनिक खेलों के साथ-साथ परंपरागत खेलों को भी शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिका वर्गों में फुटबॉल, बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी, वॉलीबॉल, पिट्टू, खो-खो, रस्साकसी, गोली-कंचा एवं मुर्गा झपट जैसी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में भी कबड्डी, वॉलीबॉल, पिट्टू, खो-खो, रस्साकसी, गोली-कंचा और मुर्गा झपट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सांसद ने बताया कि सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी की विजेता टीमों को नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा खिलाड़ियों के हित में लिए गए नीतिगत निर्णयों के परिणामस्वरूप देश और प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है और एक सशक्त खेल संस्कृति विकसित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से चयनित प्रदेश स्तरीय विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को केवल टाइम-पास न समझें, बल्कि इसे करियर के रूप में अपनाएं। यदि खिलाड़ी पूर्ण अनुशासन, समर्पण और मेहनत के साथ खेलों को अपनाते हैं, तो उन्हें चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।
कार्यक्रम में युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी, संबंधित अधिकारीगण, प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
