Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत को मिनिस्टीरियल कर्मियों ने बताईं समस्याएं

शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत को मिनिस्टीरियल कर्मियों ने बताईं समस्याएं

अल्मोड़ा। शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत के अल्मोड़ा पहुंचने पर एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात की। उन्होंने मिनिस्टीरियल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समाधान का अनुरोध किया। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, मंडल सचिव हरजीत सिंह आदि शामिल रहे।

नर्सेज फाउंडेशन ने स्वास्थ्य मंत्री का किया स्वागत
अल्मोड़ा। एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अल्मोड़ा आगमन पर उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 1,400 पदों के लिए शासनादेश जारी होने पर उनका आभार जताया। स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत ने जल्द इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री ने नवरात्र पर विज्ञप्ति जारी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष गौरव कुमार, शंकर जोशी, रजनीश तिवारी, गीता सावंत, गीतांजलि, नाजरा, नरेश आदि रहे।