Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियों को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा बैठक।

उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियों को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा बैठक।

17 जुलाई प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री तथा जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज पंतनगर पहुंचकर आगामी 19 जुलाई को रुद्रपुर में आयोजित होने वाले उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मंत्री जोशी ने बताया कि इस भव्य आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग की जाएगी, जिससे राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। मंत्री जोशी ने सभी अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की और कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड के आर्थिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

बैठक में रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा, काशीपुर के मेयर दीपक बाली, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडेय, सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

16 Comments

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required