गढ़ी कैंट सीवर योजना में एसटीपी निर्माण के लिए अनापत्ति तथा मसूरी में गढ़वाल सभा भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन किये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों संग बैठक करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।
प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में पर्यटन विभाग एवं पेयजल निगम के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो की समीक्षा की। जिसमें प्रमुख रुप से गढ़ी कैंट सीवर योजना में एसटीपी निर्माण के लिए अनापत्ति, मसूरी में गढ़वाल सभा भवन के लिए भूमि आवंटन जैसे प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
काबीना मंत्री ने कहा कि गढ़ी कैंट सीवर योजना मसूरी विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है और एसटीपी निर्माण के लिए अनापत्ति जारी की जाए ताकि योजना का धरातल पर कार्य प्रारम्भ हो सके। इसी प्रकार, मसूरी में गढ़वाल सभा भवन निर्माण के लिए दो करोड़ की धनराशि दिये जाने की घोषणा के क्रम में कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को भूमि तलाशने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गढ़वाल सभा के प्रतिनिधियों की मांग के अनुरुप मुख्यमंत्री धामी द्वारा घोषणा की गयी है और वित्तीय सहयोग के तौर पर एमडीडीए द्वारा भवन निर्माण करवाया जाऐगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दोनों प्रकरणों पर तत्काल सकारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल, पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान, एसई मिशा सिन्हा, मसूरी नगरपालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मनमोहन सिंह मल्ल, विष्णु प्रसाद गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
3 Comments
catherinewburton Customers appreciate their creativity, trust, and professional approach to services.
broodbase – BroodBase brand stands out strongly, creative energy truly inspires worldwide.
broodbase – Their work feels authentic, trusted solutions always deliver reliable quality.