शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश, चयनित कलस्टर विद्यालयों की डीपीआर दो सप्ताह में निदेशालय को कराएं उपलब्ध
प्रदेश के शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने जरूरी निर्देश दिए है।
दिए यह निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि सरकार ने शासन, प्रशासन के अधिकारियों को हर जिले में जाकर विकासखंडवार विद्यालयों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने प्रदेश में चयनित कलस्टर विद्यालयों की डीपीआर दो सप्ताह में निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बताया कि जिस जिले से समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, उसे बजट नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा मंत्री ने यह भी कहा कि इंटर कालेजों में प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों को विभागीय भर्ती और शेष पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा। जबकि प्रधानाध्यापक के सभी पद पदोन्नति से भरे जाएंगे।