देहरादून में रिलायंस ज्वैल्स घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया चिन्हित
दिनांक:-16/11/23
देहरादून में हुई रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में हुई घटना में दून पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह, निवासी ग्राम पानापुर दिलावरपुर, थाना बिद्दूपुर जिला वैशाली बिहार तथा विक्रम कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी ग्राम पानापुर , दिलावरपुर जिला वैशाली, बिहार को चिन्हित किया गया है, दोनों वांछित एक ही गांव के है।
प्रत्येक अभियुक्त पर 2 लाख का ईनाम घोषित किया गया है ।