पौड़ी को मिलेगी एक और पेयजल योजना की सौगात: डॉ. धन सिंह रावत,श्रीनगर से लिफ्ट किया जायेगा पानी, अधिकारियों को दिये सर्वे के निर्देश,कहा, जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत पेयजल योजना शीघ्र करें पूर्ण।
पौड़ी नगर की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान के लिये श्रीनगर से एक नई पम्पिंग पेयजल योजना शुरू की जायेगी। इस योजना का शीघ्र सर्वे करने के निर्देश पेयजल निगम के अधिकारियों को दे दिये गये हैं। इसके अलावा श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत विभिन्न वृहद पम्पिंग पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूरा करने को भी अधिकारियों को कहा गया है।
सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास पर श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने जलसंस्थान व पेयजल निगम के अधिकारियों से पौड़ी नगर की पेयजल समस्या को दूर करने के लिये श्रीनगर से नई पम्पिंग पेयजल योजना शुरू करने के निर्देश दिये। इसके लिये उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को नई पम्पिंग योजना का शीघ्र सर्वे कर शासन को उपलब्ध कराने को कहा। विभागीय मंत्री ने कहा कि पौड़ी नगर में पेयजल आपूर्ति सुलभ करने के लिये नई पेयजल योजना शुरू करना जरूरी है, तभी नगरवासियों को जल संकट से निजात मिल सकेगी। बैठक में डॉ. रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर की पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुये कण्डारस्यूं-पैठाणी पम्पिंग योजना, बिडोली ग्राम समूह पम्पिंग योजना, एनआईटी सुमाड़ी पेयजल योजना तथा भीड़ा हंस्यूड़ी ग्राम समूह पम्पिंग योजना को शीघ्र पूर्ण के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने एनआईटी सुमाड़ी पेयजल योजना से आस-पास के गांवों को भी अच्छादित करने, श्रीनगर में पेयजल आपूर्ति में उत्पन्न बाधाओं को दूर करने तथा थलीसैण नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू करने को भी अधिकारियों को कहा। इसके अलावा उन्होंने पेयजल योजनाओं से संबंधित वन विभाग में अनापत्ति को अटके प्रकरणों के शीघ्र निस्तरण को भी अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बिडोली ग्राम समूह पम्पिंग योजना में फॉरेस्ट क्लियरेंस का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया गया है, जबकि कण्डारस्यूं-पैठाणी पम्पिंग योजना में फॉरेस्ट क्लियरेंस मिल चुका है, शीघ्र ही पेयजल योजना का कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा। इसके अलावा भीड़ा हंस्यूड़ी ग्राम समूह पम्पिंग योजना का कार्य पूरा हो चुका है जबकि एनआईटी पम्पिंग योजना का कार्य अंतिम चरण में है।
बैठक में जल जीवन मिशन के निदेशक विशाल मिश्रा, सचिव अप्रैजल जल संस्थान मनीष सेमवाल, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीन सैनी, अधीक्षण अभियंता जल निगम पौड़ी मोहम्मद मीसम, अधिशासी अभियंता जलसंस्थान पौड़ी एस.के. राय, सहायक अभियंता जल संस्थान श्रीनगर कृष्ण कांत आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
6 Comments
steroid to lose weight fast
References:
muscle works supplements (http://www.udrpsearch.com)
abbysauce Their services deliver confidence, trust, and long-lasting positive customer relationships.
broodbase – I recommend BroodBase, their services provide consistent value always.
broodbase – Clean layout, professional services, and engaging design impressed me today.
broodbase – I enjoyed browsing here, everything looks smooth and perfectly balanced.
banehmagic – Strong aesthetics and purpose, they seem genuinely committed to excellence.