Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • धामी कैबिनेट की बैठक खत्म,कुल 6 प्रस्ताओं पर लगी कैबिनेट में मुहर

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म,कुल 6 प्रस्ताओं पर लगी कैबिनेट में मुहर

देहरादून।

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने दी फैसलों की जानकारी।

कुल 6 प्रस्ताओं पर लगी कैबिनेट में मुहर।

1_ कृषि विभाग में एरोमेटिक प्लांट ज्यादा से ज्यादा लगाने का निर्णय। महक क्रांति को मिली मंजूरी। 1 हेक्टेयर पर 80 फीसदी सब्सिडी, 1 हेक्टेयर से ज्यादा पर मिलेगी 50 फीसद सब्सिडी। 91 हजार कृषकों द्वारा 22 हजार हेक्टेयर भूमि का

2_उत्तराखंड कारागार ढांचागत सुधार के बढ़ाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के पद, आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाएंगे कर्मी।

3_पीएम आवास के तहत रुद्रपुर में बनाए जाने वाले भवनों के लिए राज्य सरकार देगी 27 करोड़।

4_ऑनलाइन शिक्षा के लिए आठ पदों का किया गया सृजन। अब टीबी के माध्यम से भी होगी पढ़ाई।

5_प्रारंभिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों को 2010 से पहले TET पास होने वाले अध्यापकों के लिए शिक्षा विभाग पुनर्विचार याचिका करेगी दायर, सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश के लिए दिया था निर्णय।

6_समाज कल्याण विभाग के तहत अंतर्जातीय दिव्यांग से शादी करने पर बढ़ाया गया अनुदान, पहले 25000 मिलती थी धनराशि अब 50000 देने का निर्णय।