Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने CM योगी ने व कंगना रनौत के साथ देखी फ‍िल्‍म तेजस, लोकभवन में मौजूद रही पूरी कैब‍िनेट

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने CM योगी ने व कंगना रनौत के साथ देखी फ‍िल्‍म तेजस, लोकभवन में मौजूद रही पूरी कैब‍िनेट

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के साथ उत्‍तराखंड के सीएम पुस्‍कर स‍िंंह धामी और बॉलीवुड क्‍वीन कंगना रनौत ने आज यूपी लोकभवन में फ‍िल्‍म तेजस देखी। इस दौरान लोकभवन में योगी कैब‍िनेट भी मौजूद रही। बता दें क‍ि कंगना रनोट तेजस फ‍िल्‍म में पायलट की भूम‍िका में नजर आई हैं।

लखनऊ –  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन में दोपहर 12.30 बजे से अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ हिंदी फिल्म ‘तेजस’ देखी। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनोट ने भारतीय वायुसेना के पायलट की भूमिका निभाई है।

यह फिल्म राष्ट्रवाद से प्रेरित है। इस दौरान फ‍िल्‍म अभ‍िनेत्री कंगना रनोट के साथ उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुस्‍कर स‍िंह धामी भी मौजूद रहे। योगी ने इससे पहले बीती मई में लोकभवन में हिंदी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी मंत्रियों के साथ देखी थी।