Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 53 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले पुलिस लाइन के प्रशासनिक और आवासीय भवनों का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 53 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले पुलिस लाइन के प्रशासनिक और आवासीय भवनों का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित पुलिस लाइन में 53 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत के प्रशासनिक भवनों, बैरको और आवासीय भवनों का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस कार्मिकों के कल्याण तथा उनकी सुविधाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अगले तीन सालों में पुलिस के आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा। श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक और स्मार्ट पुलिस बल बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।