उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं नरेंद्रनगर विधायक माननीय सुबोध उनियाल आज पोखरी क्षेत्र के कंडारी गाँव पहुँचे, जहाँ उन्होंने भोपाल (मध्यप्रदेश) में प्रशिक्षण के दौरान देश सेवा में शहीद हुए सैनिक विजय सिंह गुसांई जी के परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना एवं सांत्वना व्यक्त की।
उन्होंने शहीद की माता कमली देवी, पत्नी पूजा गुसांई, भाई बिक्रम सिंह गुसांई तथा बहनों से मिलकर कहा कि देश की रक्षा में बलिदान देने वाले सैनिकों को राष्ट्र कभी नहीं भूलता — विजय सिंह गुसांई जी का यह बलिदान इतिहास में सदैव अमर रहेगा। कैबिनेट मंत्री उनियाल ने [...]
