उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई – अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी – फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल व अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का करती थी उपयोग,उत्तराखण्ड एसटीएफ के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में महिला अभियुक्ता को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र, देहरादून (उत्तराखंड) से गिरफ्तार किया गया,पीड़िता को झांसे में लेने हेतु व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर ( *अमेरिका आधारित* ) का किया जा रहा था प्रयोग,पीडिता को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताकर की गयी लगभग *40 लाख* रूपये की धोखाधडी,अभियुक्ता द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म् का इस्तेमाल कर खुद को विभिन्न एजेंसियों का अधिकारी बताकर पीड़िता से की जा रही थी ठगी,अभियुक्ता द्वारा लाखों की साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए अलग-अलग नामों से व्हाट्सएप प्रोफाइल व इंटरनेशनल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता था,ठगी हेतु प्रयोग किए गए खातों में मई 2025 से जून के बीच लाखों रुपये का लेनदेन प्रकाश में आया है,महिला अभियुक्ता के पास से *घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन, 03 डेबिट कार्ड्स, 02 सिम कार्ड्स* बरामद हुए हैं,पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, दीपम सेठ के दिशा निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए साइबर पीड़ितों को न्याय दिलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, नवनीत सिंह* द्वारा जानकारी दी गई कि एक प्रकरण देहरादून निवासी पीड़िता द्वारा मई 2025 में दर्ज कराया गया था। पीड़िता को व्हाट्सएप पर अमेरिका के नंबर से कॉल कर एक महिला ने स्वयं को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताया। व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल के माध्यम [...]