कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूरन चंद्र शर्मा के निधन पर जाताया शोक
हल्द्वानी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पर्वतीय विकास मंत्री रहे पूरन चंद्र शर्मा के निधन पर हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदना प्रकट कर उनके छोटे भाई और बीजेपी नेता कैलाश शर्मा सहित परिवारजनों को सांत्वना दी।
इस अवसर मंत्री गणेश जोशी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थन की। इस अवसर पर बीजेपी ज़िलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित कई अन्य उपस्थित रहे।