Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • अल्मोड़ा: स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल में की मरीजों की जानकारी

अल्मोड़ा: स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल में की मरीजों की जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कल मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार का सोमेश्वर उपजिले के निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

मंगलवार को, सोमेश्वर उपजिले के निरीक्षण के बाद, देर शाम स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश यहां जिला अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया, वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से हालचाल पूछा, और निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सीटी स्कैन और मॉड्यूलर ओटी का भी निरीक्षण किया और उनके संचालन के अधिकार

मरीजों को अस्पताल से दें दवाइयां

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने मरीजों के उपचार में लापरवाही बरतने और बाहर से दवाइयां लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि मरीजों को अस्पताल से ही दवाइयां उपलब्ध कराएं।

यह लोग रहें मौजूद

निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. आरसी पंत, पीएमएस डॉ. एचसी गढ़कोटी समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।