Search for:
  • Home/
  • स्पोर्ट्स/
  • आर्सेनल के ट्रोसार्ड ने बायर्न के खिलाफ स्कोर बराबर किया, मैड्रिड-सिटी मैच 3-3 से ड्रॉ

आर्सेनल के ट्रोसार्ड ने बायर्न के खिलाफ स्कोर बराबर किया, मैड्रिड-सिटी मैच 3-3 से ड्रॉ

UCL (यूएफा चैंपियंस लीग) के क्वार्टरफाइल के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे। मंगलवार देर रात पहला मुकाबला मैड्रिड में मैनचेस्टर सिटी और रियल मैड्रिड के बीच हुआ। वहीं, दूसरा मैच लंदन में इंग्लैंड के क्लब आर्सेनल और जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के बीच खेला गया।

क्वार्टरफाइनल लेग-1 के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे। रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी की स्कोर लाइन 3-3 रही। वहीं, आर्सेनल के खिलाड़ी लियनार्डो ट्रोसार्ड ने 76वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। दूसरे लेग के मुकाबले अगले हफ्ते होंगे।

सिटी-मैड्रिड गेम के पहले 3 गोल 15 मिनट के अंदर हुए
मैनचेस्टर सिटी और रियल मैड्रिड के बीच हुए मुकाबले में पहले हाफ के शुरुआती 15 मिनट में गोल हो गए। शुरुआत मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर बर्नार्डो सिल्वा ने की। उन्होंने दूसरे मिनट में गोल किया। वहीं, इसके बाद 12वें मिनट में रुबेन दियास ने आत्मघाती गोल और 14वें मिनट में मैड्रिड के मिडफील्डर रोड्रिगो ने गोल कर दिया। टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली।

दूसरे हाफ के 66वें मिनट में फिल फोडेन ने शानदार स्ट्राइक के साथ सिटी के लिए बराबरी की और फिर 71वें मिनट में जोस्को ग्वारडिओल ने फिर सिटी के लिए बढ़त बना दी। आखिर में 79वें मिनट में मैड्रिड के फेडे वालवर्दे ने फिर गोल दाग दिया और स्कोर 3-3 से बराबर हो गया।

सिटी को टीम के स्टार मिडफील्डर केविन डे ब्रुने की कमी खली, जो बुखार के कारण मैच नहीं खेल सके।

 

आर्सेनल ने मैच का पहला और आखिरी गोल दागा
आर्सेनल ने गेम की शुरुआत पहले गोल स्कोर कर की। टीम के विंगर बुकायो साका ने 12वें मिनट में ही गोल दाग दिया। इसके बाद 18वें मिनट में सर्ज नाबरी ने शानदार गोल स्कोर कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। आर्सेनल लगातार अटैक कर रही थी, और गोल बनाने की कोशिश में लगी थी। तभी 32वें मिनट में टीम ने बॉक्स के अंदर फाउल कर दिया, जिससे बायर्न को पेनल्टी मिल गई।

टीम के स्टार स्ट्राइकर हैरी केन ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टीम को 2-1 से लीड दिला दी।

आखिर में दूसरे हाफ के 76वें मिनट में सब्सटीट्यूट होकर आए लियनार्डो ट्रोसार्ड ने शानदार स्ट्राइक किया और टीम को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया।

कैसे दो लेग में होते है मुकाबले
राउंड ऑफ 16 से लेकर सेमीफाइनल तक के मुकाबले 2 लेग में खेले जाते हैं। एक-एक मैच दोनों क्लबों के घर में होते है। दोनों लेग में कुल मिला कर ज्यादा गोल करने वाली टीम जितती है। जैसे रियल मैड्रिड के खिलाफ मैनचेस्टर सिटी क्वार्टरफाइनल में 2 मैच खेलेगा। पहला मैच अपने होम ग्राउंड में और दूसरा मैच सिटी के घर में होगा। दोनों मैच में ज्यादा गोल करने वाली टीम जितेगी।

आज क्वार्टरफाइनल के 2 और मुकाबले
आज स्पैनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और फ्रांस के क्लब PSG के बीच मुकाबला होगा। वहीं, दूसरा मैच स्पैनिश क्लब एथलेटिको मैड्रिड और जर्मन क्लब डोर्टमंड के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबले देर रात 12:30 बजे से होंगे।

दूसरे लेग के मुकाबले 18 को
चारों टीमों के दूसरे लेग के मुकाबले 18 अप्रैल को होंगे। यहां से दो सेमीफाइनलिस्ट डिसाइड होंगे। रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी का मुकाबला सिटी के होमग्राउंड एतिहाद स्टेडियम में होगा। वहीं, आर्सेनल और बायर्न म्यूनिख ​​​​​​​का मुकाबला म्यूनिख के एलायंज एरीना में खेला जाएगा।

1955-56 से खेली जा रही है UEFA चैंपियंस लीग
दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग ‘चैंपियंस लीग’ का यह 32वां सीजन है। जिसका चैंपियन 10 जून को मिला जाएगा। लीग की शुरुआत 1955-56 में हुई थी। तब यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) द्वारा आयोजित लीग का नाम यूरोपियन चैंपियंस कप था। 1992 में नाम बदलकर UEFA चैंपियंस लीग कर दिया गया। हर सीजन इसमें 32 टीमें हिस्सा लेती है। इन टीमों को 8 ग्रुप में बांटा जाता है।