श्री बदरीनाथ- केदारनाथ दर्शन को पहुंचा मुख्यमंत्री धामी का परिवार।
श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ: 6 नवंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता जी के साथ ही धर्मपत्नी गीता धामी, बड़े पुत्र दिवाकर धामी, छोटे पुत्र प्रभाकर धामी बहिन सहित भानजे राहुल नेगी ने आज श्री केदारनाथ तथा श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये।
मुख्यमंत्री परिवार आज पूर्वाह्न 11 बजे हैलीकॉप्टर से पहले श्री केदारनाथ धाम पहुंचा। केदारनाथ मंदिर पहुंच कर रूद्राभिषेक पूजा में शामिल हुए। भगवान केदारनाथ से प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की।
दोपहर बाद मुख्यमंत्री के परिजन श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे मंदिर कार्यालय में अल्प विश्राम के बाद श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे उन्होंने वेदपाठ पूजा संपन्न करवायी सबके कल्याण की कामना की।
श्री बदरीनाथ धाम मे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा केदारनाथ में मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं समिति की ओर से प्रसाद भेंट किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी/ डिप्टी सीईओ कुमकुम जोशी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, सहायक अभियंता गिरीश देवली,मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।
•मीडिया प्रकोष्ठ बीकेटीसी