Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में सहकारिता विभाग की बैठक में योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में सहकारिता विभाग की बैठक में योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज देहरादून में सहकारिता विभाग की बैठक में योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में एकमुश्त निपटान योजना और सदस्यता अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने और इसमे 33 प्रतिशत महिलाओं को समिति का सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। सहकारिता मंत्री ने सभी अधिकारियों को प्रदेश में घाटे में चल रही समितियों को लेकर एक सूक्ष्म लाभ योजना बनाने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा सहकारिता से नए किसानों को भी जोड़ा जा रहा है।