‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम ऊधम सिंह नगर के जसपुर मंडी परिसर में आयोजित किया गया।
आज ऊधम सिंह नगर स्थित जसपुर मंडी परिसर में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित चौपाल में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द आमजन की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
चौपाल में जिले के सभी विभागों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की गई और अधिकतर समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया।
Pushkar Singh Dhami सरकार न केवल नीतिगत बदलावों के द्वारा उत्तराखंड के विकास की राह प्रशस्त कर रही है बल्कि नागरिक सेवाओं को सीधा जनता के द्वार पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है और यह चौपाल हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।