नकल माफिया हाकम सिंह व उसके सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के सख्त नकल विरोधी कानून के तहत, पुलिस और एसटीएफ ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहा था। पुलिस ने इस मामले में नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 21 सितंबर 2025 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा होने वाली है। इस परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीमें पहले से ही संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखे हुए थीं।
इसी दौरान, पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि कुछ लोग गिरोह बनाकर अभ्यर्थियों को पास कराने के बदले 12 से 15 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। गोपनीय जांच में पुलिस को पता चला कि पंकज गौड़ नाम का एक अभ्यर्थी हाकम सिंह के संपर्क में था और ये लोग मिलकर अभ्यर्थियों को ठगने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस टीम ने देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र से हाकम सिंह (42) और पंकज गौड़ (32) को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी योजना अभ्यर्थियों को धोखा देने की थी। यदि किसी अभ्यर्थी का चयन स्वतः हो जाता तो वे पैसे अपने पास रख लेते। और यदि कोई अभ्यर्थी सफल नहीं होता, तो वे पैसे को आगे की परीक्षाओं में ‘एडजस्ट’ करने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसाए रखते।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस पूरे मामले की जांच में परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता भंग होने का कोई संदेह नहीं है।