चार धाम यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही
देहरादून, । बीते सप्ताह खराब मौसम और भारत-पाक के बीच तनाव की खबरों के कारण चार धाम यात्रा की रफ्तार में सुस्ती देखी गई थी लेकिन मौसम में आए बदलाव तथा भारत पाक के बीच संघर्ष व टकराव बढ़ने की आशंकाओं के कम होते ही एक बार फिर चार धाम यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इस बार चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण के दौरान यात्रियों में भारी उत्साह देखा गया था। यात्रा शुरू होने से पूर्व ही 20 लाख से अधिक यात्रियों द्वारा पंजीकरण करा लिया गया था, वहीं हेली सेवा की बुकिंग भी एक दिन में एक माह के लिए फुल हो चुकी थी। इस बार यात्रा की शुरुआत जहां खराब मौसम के साथ हुई वहीं कई व्यवस्थागत खामियों के कारण भी यात्रा को झटका लगा। मौसम खराब होने के कारण यात्रियों को धामों से लेकर पड़ावो तक जगहकृजगह रोके जाने व धामों में दर्शनों की व्यवस्था गड़बड़ा गई। मौसम खराब होने से हेली सेवाए तो प्रभावित हुई ही साथ ही हेली दुर्घटना में छह लोगों की मौत और घोड़े खच्चरों में संक्रामक बीमारी फैलने के कारण यात्रियों को तमाम तरह की समस्याएं उठानी पड़ी। लेकिन अब हेली सेवा सुचारु हो गई है तथा घोड़े खच्चर भी स्वस्थ होकर वापस लौट आए हैं। इस बीच भारत-पाक के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा होने के कारण भी यात्रियों द्वारा अपनी यात्रा स्थगित करने व होटल की बुकिंग कैंसिल कराने से यात्रा में सुस्ती देखी गई थी लेकिन अब सीज फायर की खबर के बाद फिर से यात्रियों का संख्या बढ़ने लगी है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अब फिर चारों धामों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है तथा धामों में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि खास तौर से केदार धाम आने वाले यात्रियों ने भारी उत्साह देखा जा रहा है धामों में यात्रियों के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था है तथा 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन दर्शन कर सकते हैं। वही बद्रीनाथ में भी अच्छी खासी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं।

1 Comment
Hello very cool site!! Man .. Beautiful .. Wonderful .. I’ll bookmark your web site and take the feeds additionally…I am glad to find numerous helpful information right here within the put up, we’d like develop extra strategies on this regard, thanks for sharing. . . . . .