Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • व्यवस्थाओं को जनहित में और भी अधिक सुगम बनाया जाए : उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी

व्यवस्थाओं को जनहित में और भी अधिक सुगम बनाया जाए : उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी

देहरादून, । एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशों के क्रम में बुधवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया एवं संयुक्त सचिव गौरव चटवाल द्वारा अनाधिकृत निर्माणों से जुड़े समस्त कार्मिकों के साथ सीसीएमएस मॉड्यूल के सफल ऑनलाइन संचालन हेतु एक बैठक आहूत की गई। सचिव ने इस दौरान कहा कि प्राधिकरण द्वारा पूर्व से ही नक्शे पास करने से लेकर कंपाउंडिंग नक्शों के रिकॉर्ड, आरटीआई इत्यादि का कार्य ऑनलाइन रूप से किया जा रहा है। इस दौरान अवगत कराया गया कि शमन से सम्बंधित पत्रावली को ऑनलाइन अपलोड भी किया जा रहा है। सारी नोटिंग भी ऑनलाइन की जा रही है। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए कि इन व्यवस्थाओं को जनहित में और भी अधिक सुगम बनाया जाए। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर हरीश चंद्र राणा, समस्त पीठासीन अधिकारी, समस्त सम्बंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं पटल सहायक उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required