Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं — सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।

सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं — सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के पंचम धाम सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य, विशेष रूप से रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य, शीघ्रता से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण उत्तराखंड के वीर सैनिकों की अमर गाथा और उनके बलिदान को समर्पित है, इसलिए हर कार्य में गुणवत्ता और भव्यता का विशेष ध्यान रखा जाए।

मंत्री जोशी ने यह भी निर्देशित किया कि सैन्य धाम के लोकार्पण से संबंधित सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि यह धाम प्रदेश के साथ ही देश के हर नागरिक में देशभक्ति और सम्मान की भावना जागृत करेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सैन्य धाम प्रदेश की जनता को समर्पित किया जाएगा।

बैठक के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आगामी माह में हल्द्वानी में (प्रस्तावित) पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा की और अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) अमृतलाल, उपनिदेशक विंग कमांडर (सेनि) निधि बधानी, एमडी उपनल ब्रिगेडियर (सेनि) जे.एन.एस., परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

4 Comments

  1. I like what you guys are up too. Such clever work and reporting! Keep up the excellent works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my web site 🙂

  2. I’m still learning from you, as I’m making my way to the top as well. I definitely liked reading everything that is posted on your site.Keep the tips coming. I liked it!

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required